रिड़कमार महाविद्यालय में दीपावली के उपलक्ष्य पर करवाई रंगोली प्रतियोगिता

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। धारकंडी के राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में रोशनी के त्योहार ‘दीपावली’ के आगमन पर ‘रंगोली’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने विविध रंगों और आकृतियों का प्रयोग करके एक से बढ़कर एक रंगोलियाँ बनाकर महाविद्यालय को रंगों से सजा दिया। सोमवार को आयोजित किए गए।

इस कार्यक्रम में बच्चों ने रंगोली के माध्यम से अपनी परंपरा व संस्कृति को जीवंत करने का काम किया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर आशा मिश्रा, प्रोफेसर हाकम चंद व प्रोफेसर मनोज कुमार ने निभाई।

इस प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्राएं मीना, शिवानी, सोनिया, नीलाक्षी, मुस्कान, अनु व कविता प्रथम स्थान पर रही। वहीं द्वितीय स्थान पर बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्राएं सुहानी, लक्ष्मी, पायल डोगरा व सिमरन रहीं । तृतीय स्थान पर बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्राएं रहीं जिनमें आरती चौहान, सकीना, स्वाति, महक, मीनाक्षी, पलक, निशु व ममता रहीं।

इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं के हुनर की प्रशंसा करते हुए सभी विद्यार्थियों, शिक्षक ब गैर- शिक्षक वर्ग को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि रंगोली के माध्यम से वर्तमान समय में तनाव को कम किया जा सकता है। प्राचार्य ने सभी से प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का भी आग्रह किया। वहीं मिट्टी के दीपक का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर भी बल दिया।

उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास और कलात्मकता का विकास होता है। इसलिए इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहनी चाहिए।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *