आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरियाल,धारकंडी
16 फरवरी।धारकंडी के रिड़कमार में चल रही बाबा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रिड़कमार टीम ने करेरी टीम को हराकर जीत हासिल की।फाइनल मैच में ज़िला परिषद सदस्य रितिका शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की,जबकि ग्राम पंचायत रिड़कमार के उप प्रधान जगन्नाथ विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।इस टूर्नामेंट में 20 टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मैच में करेरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 114 रन बनाए,जबकि रिड़कमार ने 11 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल कर ली।मुख्यातिथि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए
विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी, व मेडल देकर सम्मानित किया।
रितिका शर्मा व जगन्नाथ ने विजेता टीम को बधाई दी और उनके खेल की सराहना की। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी होगी कि उनके क्षेत्र से कोई महेंद्र सिंह धोनी या विराट कोहली बनकर आगे निकले।उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से लोगों में एकता व अनुशासन का विकास होता है।रितिका शर्मा ने कहा क्रिकेट विश्वभर में एक प्रसिद्ध खेल हैं। ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेल के क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन करते हैं।फाइनल मैच में 48 रन व 2 विकेट लेने वाले कार्तिक ठाकुर ने दर्शकों व अतिथियों की खूब वाहवाही लूटी।मैच के दौरान रिडकमार के मिनी स्टेडियम के चारों ओर दर्शकों की भारी भीड़ मैच का लुत्फ उठाने के लिए उपस्थित रही।रितिका शर्मा ने आयोजन टीम की सराहना करते हुए खेल मैदान के विस्तारीकरण को लेकर भी घोषणा की। उन्होंने कहा की विधायक केवल सिंह पठानिया से जरूर मांग करेगी ताकि युवाओं को खेलने के लिए मैदान सही ढंग से बन सके।इस सीरीज में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी पंकज रहे, 160 रन व 12 विकेट लेने वाले पंकज को मैन ऑफ द सीरीज,विशाल ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, मनु राजपूत को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व रशपाल को सर्वश्रेष्ठ रणक्षेत्र का खिताब दिया गया।इस दौरान शशिपाल शर्मा,कीमत राम सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।