रिडकमार में सोनू पहलवान ने जीती वार्षिक लखदाता पीर बाबा छिंज मेला की बड़ी माली 

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

तरसेम जरियाल, धारकंडी। रिडकमार में आयोजित वार्षिक लखदाता पीर बाबा छिंज मेला की बड़ी माली सोनू पहलवान ने जीती। सोनू ने ललियाँ अखाड़ा लुधियाना के मशहूर पहलवान गिन्द्र को हराया। इस दौरान शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला कमेटी के प्रधान दुनी चंद सहित सभी सदस्यों ने विधायक का जोरदार स्वागत कर पग व शाल पहनाकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने मेला कमेटी को 11 हजार रुपए की नकद राशि दी, मेला कमेटी ने विजेता सोनू पहलवान को 16 हजार व गिन्द्र पहलवान को 15 हजार रूपए की राशि देकर सम्मानित किया।

छोटी माली राजू छत्तड़ी विजेता को 11 हजार व उपविजेता अरुण लंवानाल पहलवान को 10 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। कमेटी की चारों तरफ तारीफ हो रही हैं इन्होंने तीसरी माली का निर्णय भी लिया था जिसमें विजेता अनिल वीहोरा, और अनिल जोन्टा को 6 हजार व उपविजेता को 5 हजार देकर नवाजा गया। छोटी माली व तीसरी माली कांगड़ा के पहलवानों के बीच करवाई गई। कमेटी का कहना था कि स्थानीय पहलवान भी अपना दमखम दिखा सकें और इस अखाड़े के माध्यम से देश विदेश में नाम कमा सकें इसी उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया। महिला पहलवान जिसमें शीला दिल्ली से और प्रीत हरियाणा ने अपना दमखम अखाड़े में दिखाया।

केवल सिंह पठानिया ने छिंज मेला कमेटी के सभी सदस्य एव स्थानीय पंचायतों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेले हमारी सांस्कृति के प्रतीक है, जिससे मेल-मिलाप बढ़ता है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय रिडकमार को डीनोटिफाई होने से बचा लिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के पास मांग रखकर महाविद्यालय के भवन सहित कालेज सहायक आचार्य के पदों की स्वीकृति भी ले ली हैं। इसी माह भूमि चयन करने के लिए प्रसाशन को निर्देश दे दिए हैं। बहुत जल्द धारकंडी में दो दिवसीय युवा उत्सव मनाया जाएगा साथ में जनता का तीन दरवार हर माह लगाया जाएगा। धारकंडी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में जनता के लिए करोड़ों के विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई है। शाहपुर को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा में सबका विधायक हूँ, जिसने बोट दिए उनका भी और जिन्होंने नहीं दिए उनका भी, जनता डायरेक्ट संपर्क कर सकती है, बीच में किसी भी विचोलिये को नहीं रखना, जन सेवक बनकर आया हूँ। उन्होंने कहा कि सदैव धारकंडी का ऋणी रहूंगा।

इस दौरान जिला परिषद रितिका शर्मा, प्रधान चंचला देवी, सतीश कुमार, अक्षय कुमार अत्रि सुमन कुमार, जगन्नाथ, पपू राम, राजेन्द्र शर्मा, उत्तम सिंह, ओम चंद सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *