रिडकमार कॉलेज के विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के बुरे प्रभावों के प्रति किया जागरूक 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

तरसेम जरयाल, धारकंडी। जगोरी रूरल चैरिटेबल ट्रस्ट ने 29 सितम्बर 2023 को विकासखंड रैत के राजकीय महाविद्यालय रिडकमार में जागरूकता सत्र का संचालन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के 90 छात्र-छात्राओं और स्कूल के अध्यापकों ने अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया।

इस सत्र में साइबर क्राइम और सोशल मीडिया के मुद्दे पर जानकारी दी गई। आज हमारे समाज में साइबर क्राइम और सोशल मीडिया से संबंधित कई सकारात्मक और नकारात्मक घटनाएं घट रही है, जिसमें नकारात्मक घटनाएं बहुत ज्यादा बताई जाती है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के बुरे प्रभाव के प्रति अवगत करवाया। छात्र-छात्राओं को बताया कि अगर हमारे आसपास या हमारे साथ साइबर क्राइम जैसे अपराध होते हैं तो हमें चुप न रहकर इसका विरोध करना चाहिए, साथ ही विद्यार्थियों को साइबर क्राइम सिक्योरिटी के बारे में जानकारी दी गई। सत्र के दौरान छात्र-छात्राओं ने खुलकर अपने विचारों को सांझा किया और अपने सवालों को सबके सामने रखा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *