राहुल बिश्नोई गेंग का नाम लेकर पांच लाख की फिरौती मांगने वाला युवक निकला कालका निवासी,गिरफ्तार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

मदन मेहरा,परवाणू

10 अगस्त।कुछ दिनों पहले अपने आप को राहुल बिश्नोई गैंग का बताकर परवाणू के निकट भोजनगर गांव के निवासी से पांच लाख रूपए फिरौती मांगने वाले युवक को परवाणू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त युवक की शिकायतकर्ता से किसी बात को लेकर काफ़ी समय पहले लड़ाई हुई थी। उस से बदला लेने व परेशान करने की नीयत से आरोपी ने व्हाट्सएप्प कॉल के जरिए अपने आप को राहुल बिश्नोई गैंग का बता कर 5 लाख रूपए प्रतिमाह फिरौती व फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।


जानकारी के दौरान भोजनगर के रविंद्र को जान से मारने की धमकी देने व 5 लाख फिरौती की मांग करने के आरोपी जयपाल पुत्र बाबू राम, निवासी मकान न० 26/8, टिब्वी मुहल्ला कालका, जिला पंचकूला हरियाणा आयु करीब 23 वर्ष को परवाणू पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दे की पुलिस थाना परवाणू में दिनांक एक अगस्त को रविन्द्र कुमार निवासी गांव शराड़ डाकघर भोजनगर तहसील व जिला सोलन उम्र 40 वर्ष की शिकायत पर जान से मारने की धमकी व हर महीने 5 लाख फिरौती की मांग का मामला दर्ज किया गया था। जिसमे आरोपी द्वारा खुद को राहुल बिशनोई गैंग का व्यक्ति बता कर शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार को जान से मारने की धमकी दी थी तथा इससे पाँच लाख रुपये प्रति माह देने की भी धमकी व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से दी थी।
उपरोक्त मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी दया राम ठाकुर ने बताया की हमारी एक टीम लगातार इस मामले पर कार्य कर रही थी व साइबर सेल की भी सहायता ली गई। आरोपी के बारे जानकारी एकत्र करने के बाद जयपाल को उसके घर से धर दबोचा गया है। थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया की आरोपी से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *