आवाज ए हिमाचल
30 जून। राहुल गांधी ने तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। तेल कंपनियों ने मंगलवार यानि कल फिर से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कल से पेट्रोल 35 पैसे और महंगा हो गया है, तो वहीं डीजल की कीमतों में 28 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपये और डीजल की कीमत 89.18 रुपये हो गई है। कुछ राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये से भी ऊपर मिल रहा है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु जैसे और भी राज्य है जहां पर पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा सार्वजनिक परिवहन के लिए लंबी असुविधाजनक कतारें केवल कोविड प्रतिबंधों के कारण नहीं हैं। असली वजह जानने के लिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट देखें। उन्होंने पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए उच्च करों को लेकर सरकार पर हमला करने के लिए हैशटैग ‘TaxExtortion’ का इस्तेमाल किया।