नई दिल्ली। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने अहंकार एवं सामंती सोच के कारण संसद की सदस्यता खोई है और वह खुद को संविधान, अदालत एवं संस्थाओं से ऊपर समझते हैं। अश्विनी वैष्णव ने रेलभवन में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी अपने अहंकार के कारण संसद की सदस्यता के अयोग्य घोषित किये गए हैं।
उन्होंने अन्य पिछड़े वर्ग का अपमान किया और अदालत ने उसे संज्ञान में लेकर एक फैसला सुनाया लेकिन वह मानते हैं कि अदालत गलत है। दरअसल वह आत्माधिकार की राजनीति करते हैं और मानते हैं कि एक परिवार विशेष में पैदा होने के कारण उन्हें राज करने का जन्मसिद्ध अधिकार है।
वैष्णव ने कहा कि राहुल गांधी समझते हैं कि वह संविधान, अदालतों एवं लोकतांत्रिक संस्थाओं से ऊपर हैं और कोई अदालत उनके विरुद्ध फैसला कैसे सुना सकती है। देश में विकट परिस्थिति है। सारे भ्रष्टाचारी एक साथ इकट्ठा हो गए हैं। देश में स्वच्छ सरकार है और जनता का नया मिजाज है। उसे कैसे खत्म करें, इसकी साजिश रची जा रही है।