आवाज़ ए हिमाचल
14 अगस्त । युवा कांग्रेस के प्रवक्ता व भटियात के उपाध्यक्ष विट्ठल भारद्वाज ने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने पर रोष जताया है।इस दौरान उन्होंने तहसीलदार चुवाड़ी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इशारे पर राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करना दुर्भाग्यपूर्ण है।युवा कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है,जो असहनीय है।उन्होंने कहा कि केंद्र के इशारे पर ट्विटर इंडिया पक्षपात कर रहा है।