आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, धारकंडी/शाहपुर। धारकंडी के रिडककमार कॉलेज को पुनः खोलने पर राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. राकेश पठानिया ने स्थानीय विधायक माननीय केवल सिंह पठानिया का धन्यवाद किया है।
उन्होंने कहा कि कहा कि विधायक केवल सिंह पठानिया ने धारकंडी की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए और विद्यार्थियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए राजकीय महाविद्यालय रिडकमार की री-नॉटिफाई की नोटिफिकेशन करवाई है। इससे सम्पूर्ण धारकंडी इलाके में खुशी का माहौल है।
प्राचार्य ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्गम क्षेत्र के विद्यार्थी अब आसानी से अपने घर के पास ही पढ़ सकते हैं और परिक्षा केंद्र स्थापित होने पर वहां ही परीक्षा दे सकते हैं। राजकीय महाविद्यालय रिडककमार में परीक्षा केंद्र 2023 स्थापित किया गया है। इस वार्षिक परीक्षा का आयोजन डॉ. विश्वजीत की अध्यक्षता में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वार्षिक परीक्षा के लिए प्रथम केंद्र अधीक्षक डॉ. सतीश ठाकुर व उप अधीक्षक राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला संजय शर्मा को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ने नियुक्त किया है।
इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के अधीक्षक कपिल देव ने बताया कि नियुक्त टीम को परीक्षा संबंधी सामग्री व जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है। राजकीय महाविद्यालय रिडककमार में प्राध्यापक डॉ. विश्वजीत राजनीतिक शास्त्र, प्रो. मनजिंदर कौर, प्रो. श्रुति शर्मा अंग्रेजी विभाग, प्रो. आशा शर्मा हिंदी विभाग, प्रो. हरीश कुमार इतिहास विभाग ने समय पर राजकीय महाविद्यालय रिडकमार के विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम पूर्ण करवाया है। इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्राध्यापक प्रो. हाकम चंद एवं सभी विद्यार्थियों ने महाविद्यालय पहुंचे प्राध्यापकों का स्वागत किया है।