आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। देश में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर 50 हजार से नीचे आ गई है। देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 4282 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 47246 हो गई है। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण दर 4.92 फीसदी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6037 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.71 प्रतिशत है। इसी अवधि में 87038 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 172 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.66 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।