राजकीय कन्या विद्यालय नादौन में भव्य समारोह के साथ एनएसएस का 7 दिवसीय शिविर संपन्न
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन में पिछले 14 अक्टूबर से चल रहा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के शिविर का बड़ी ही धूमधाम और भव्य समारोह के साथ समापन हो गया। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू रानी ने बतौर मुख्यातिथि तथा उप-प्रधानाचार्य कुलदीप चंद ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। एनएसएस प्रभारी जगदंबा तथा सह-प्रभारी अजय कुमार सहित समस्त स्वयंसेवी छात्राओं ने मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या सहित समस्त स्टाफ सदस्यों का स्वागत किया।
संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया शास्त्री ने बताया कि इन 7 दिवसों में छात्राओं ने बौद्धिक, शारीरिक, मानसिक, ऐतिहासिक, भौगोलिक आदि विविध विषयों की विद्वानों के माध्यम से जानकारियां प्राप्त की। एनएसएस प्रभारी तथा सह प्रभारी ने बताया कि इन 7 दिनों में छात्राओं ने विविध गतिविधियों के माध्यम से अपना शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास किया तथा समाज में भिन्न-भिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश प्रदान किया। उन्होंने बताया की छात्राओं ने इन 7 दिनों में सभी प्रकार के नियमों और अनुशासन का सख्ती से पालन करके इस शिविर को सफल बनाया। प्रधानाचार्य ने भी छात्राओं के उत्तम कार्यक्रम हेतु उन्हें बधाइयां दी और छात्राओं को यहां पर प्राप्त किए अनुभव को समाज तक पहुंचाने के लिए प्रेरित वह प्रोत्साहित किया।
समापन समारोह के अवसर पर छात्राओं ने विविध रंगारंग कार्यक्रम पहाड़ी नाटी, गिद्दा, एकल नृत्य, एकल गान आदि प्रस्तुत किए तथा दो स्वयंसेवी छात्राओं मुस्कान चौधरी और नैनसी ने अपना अनुभव विद्यालय के सामने प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त एनएसएस की रिद्धिका जैन और भूमिका ने मंच संचालन किया। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की सभी छात्राएं अध्यापक और छात्राध्यापक उपस्थित रहे।