आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। विजयदशमी पर्व और आरएसएस के स्थापना दिवस के उपलक्ष में रविवार को शाहपुर शहर के स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन करने के साथ ही पथ संचलन भी किया।
शहर के अभिनंदन पैलेस से शुरू होकर शाहपुर बाजार से लेकर 39 मिल चौक से बैंड की धुनों पर संचलन वापस अभिनंदन पैलेस पहुंचा पथ संचलन में कई गणमान्य व्यक्तियों, पुराने स्वयंसेवकों के साथ छोटे बालक भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कांगड़ा जिला के शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्रीमान अरुण जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि 14 वर्ष की वनवास के दौरान प्रभु श्री राम ने उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरे हिंदू समाज को जागृत व एक करने का कार्य किया सभी जनजातियों को एकत्रित किया उन्होंने धर्म से लड़ने के लिए सेना तैयार की प्रभु राम ने समाज के पीड़ित शोषित व वंचित वर्ग को हमेशा अपने गले लगाया उनके एक संदेश को आत्मसात करते हुए हिंदू समाज को जात-पात का बंधन तोड़कर एकजुट होने का आहवान किया।
उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों का संघ की शाखाओं में शारीरिक और मानसिक विकास होता है, जिससे अनुशासन सीखने को मिलता है जो समाज का विकास करने में भी योगदान देता है। सभी सनातनियों को भगवान राम को आदर्श मानते हुए जीवन जीना चाहिए।