आवाज़ ए हिमाचल
13 जनवरी।राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई व राजकीय महाविद्यालय शाहपुर द्वारा आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच हुआ।इस दौरान नगर पंचायत शाहपुर की अध्यक्ष उष्मा चौहान बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई।
फाइनल मैच में छतड़ी की टीम ने डिग्री कॉलेज की टीम को हराकर जीत हासिल की।उष्मा चौहान ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्टूडेंट्स व युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि दर्शनशास्त्र, धर्म, साहित्य, वेद, पुराण और उपनिषद की बेहद अच्छी जानकारी रखने वाले समाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरू, स्वामी विवेकानंद युवाओं को अपने सामर्थ्य के सही इस्तेमाल पर अत्यधिक बल देते थे।
विवेकानंद युवाओ को संदेश दिया कि वे अपना कम्फर्ट जोन से बाहर निकलें और जो भी वो पाना चाहते हैं उसके लिए प्रयास करके उसे प्राप्त करें।उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।इससे पूर्व विवेकानंद की फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर सीयू शाहपुर कैम्पस कर अध्यक्ष पावेश चौहान, शाहपुर कालेज इकाई के अध्यक्ष मोहित,शाहपुर नगर सचिव आकाश, नगर उपाध्यक्ष मोहित सहित कई पदाधिकारी,सदस्यों व खिलाड़ी मौजूद रहे।