आवाज ए हिमाचल
21 मई: कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान द्वारा देश में जून 2021 में निर्धारित सीनियर सेकेंडरी और वोकेशनल पाठ्यक्रमों की थ्योरी और प्रैक्टिकल की सार्वजनिक परीक्षाएं अगले आदेश आने तक स्थगित कर दी हैं । एनआइओएस के मुताबिक स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और 20 जून 2021 तक इसकी समीक्षा की जाएगी। इस संबंध में अधिसूचना परीक्षाओं की वास्तिवक तिथि से 15 दिन पहले जारी की जाएगी।
इसके अलावा जून 2021 में निर्धारित माध्यमिक पाठ्यक्रमों की थ्योरी और प्रैक्टिकल की सार्वजनिक परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। एनआइओएस मूल्यांकन के लिए उपयुक्त मानदंड तैयार करेगा और शिक्षार्थियों के सर्वात्तम हित में परिणाम तैयार किया जाएगा। कोई भी शिक्षार्थी जो इस प्रकार गणना किए गए परिणाम से संतुष्ट नहीं है, उसे सार्वजनिक परीक्षाओं में या ऑन-डिमांड परीक्षा के माध्यम से परीक्षा आयोजित करने के लिए अनुकूल स्थिति होने पर उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला की क्षेत्रीय निदेशक डा. रचना भाटिया ने इस बात की पुष्टि की है।