राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन में मतदान जागरूकता को लेकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं और अध्यापकों ने निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार मतदाता बनने तथा समाज में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
विद्यालय में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्राएं रैलियों, पेंटिंग प्रतियोगिताओं और स्लोगन लेखन जैसी गतिविधियों के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों और मतदान के महत्व का संदेश दे रही हैं।
कार्यक्रम प्रभारी एवं राजनीतिक विज्ञान प्रवक्ता सुरेश कुमार ने छात्राओं को मतदान के अधिकार और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति होता है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या राजकुमारी कौशल ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने परिवार और समाज में भी मतदान के प्रति जागरूकता फैलाएं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग की सक्रिय भागीदारी से ही लोकतंत्र सशक्त बनता है।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं और अध्यापकों ने मतदान के प्रति सजग रहने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।