राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शिमला में राज्य स्तरीय युवा मतदाता जागरूकता पदयात्रा

24 जनवरी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत माय भारत, हिमाचल प्रदेश द्वारा 25 जनवरी को राज्य स्तरीय मतदाता जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं आम नागरिकों को मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करना, लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना तथा अधिक से अधिक युवाओं को सक्रिय लोकतांत्रिक सहभागिता के लिए प्रेरित करना है।

यह पदयात्रा रिज मैदान, शिमला से प्रारम्भ होकर एजी कार्यालय तक जाएगी और वहीं से वापसी के साथ सम्पन्न होगी। पदयात्रा में युवाओं, माय भारत स्वयंसेवकों, छात्र-छात्राओं तथा आम नागरिकों की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विशेष अपील की गई है।

इस अवसर पर श्री ध्रुव डोगरा, उप निदेशक, माय भारत, हिमाचल प्रदेश ने राज्य के युवाओं और माय भारत स्वयंसेवकों से आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी का उत्सव है। एक सशक्त राष्ट्र की नींव तभी मजबूत होती है जब प्रत्येक युवा नागरिक जागरूक होकर निर्भीक, निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान करता है।

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे 25 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में इस पदयात्रा में भाग लेकर “गर्व से मतदान करें” का संदेश जन-जन तक पहुँचाएँ और लोकतांत्रिक सहभागिता को जनआंदोलन का स्वरूप दें।

साथ ही उन्होंने युवाओं से MyBharat Portal पर स्वयं को पंजीकृत करने की अपील की, ताकि वे माय भारत के साथ जुड़कर देश निर्माण से संबंधित विभिन्न जनहितकारी गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता कर सकें।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *