आवाज ए हिमचाल
विपुल महेंद्रू,चंबा
06 फरवरी।राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 2021 के तहत चंबा जिला टास्क फोर्स (IPPI) की बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय चंबा के सभागार में किया गया।बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने की।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने बताया कि इस अभियान के तहत जिला भर में करीब 52678 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।जिला के सभी ब्लॉकों में 14 फरवरी रविवार के दिन पोलियो की दवाई जन्म से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पिलाई जा रही है । इसके लिए विभाग की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए 542 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। जहां पर स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के 2261 कर्मचारी अपनी डयूटी दें कर इस कार्य को पूरा कर रहे हैं । इस कार्य को 108 सुपरवाईज़रो की देख-रेख में किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग का यह उदेश्य है कि जन्म से पाँच वर्ष की आयु के सभी बच्चों को पोलियो बूथ में पोलियो की खुराक दी जाए।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला के सभी लोगों से आग्रह किया गया है कि अपने बच्चे को पोलियो बूथ में आवश्य ले जाकर पोलियो की दवाई पिलाना सुनिश्चित करे,ताकि कोई भी बच्चा दवाई की खुराक पीने से अछूता न रहे। इसके लिए आशा वर्करों की भी स्पेशल डयूटी लगाई गई है।