आवाज़ ए हिमाचल
06 सितम्बर। आज जिला मुख्यालय धर्मशाला में एनएसयूआई सदस्यों ने छात्र नेता वीर सिंह , एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अमर कुमार के साथ देश भर में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय परीक्षाओं नीट , नेट , जेईई में होती धांधली पर जिलाधीश के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक स्वतन्त्र जांच करवाने के लिए मांगपत्र सौंपा । एनएसयूआई के सदस्य वीर सिंह ने कहा कि देश भर में छात्र एनएसयूआई के सदस्यों के साथ इस संबंध में सम्पर्क साध रहे है । भारत वर्ष में अधिकतर छात्र आम परिवारों से सम्बन्ध रखते है और विपरीत परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण करते है । ऐसे में यदि इन राष्ट्रीय परीक्षाओं नीट , नेट , जेईई में धांधली हो रही है ।
जिसकी प्रमाणिकता पर गत वर्ष एनडीटीवी में चली एक खबर के अनुसार नेट की परीक्षा में धांधली हुई थी । प्रदेश महासचिव अमर कुमार ने कहा एक दिन पहले एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी प्रेस वार्ता कर इस परीक्षाओं में होती धांधली पर केंद्र सरकार से स्वतंत्र जांच कराने को कहा है। इसी कड़ी को आगे जोड़ते हुए आज पूरे देश में एनएसयूआई के सदस्यों के द्वारा इस सम्बन्ध में रोष प्रकट किया गया है । और छात्र संगठन के प्रवक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही नहीं की जाती तो एनएसयूआई प्रदेश ही नहीं देश भर में उग्र आंदोलन का सहारा लेगी ।
छात्र हित संगठन के लिए सर्वोपरि है जिसके लिए चाहे उन्हे किसी भी प्रकार के कानूनी प्रतिबंधों ,विवी के तुगलकी आदेशों का सामना करना पड़े। संगठन छात्र हित के लिए प्रत्येक बलिदान करने हेतु तत्पर है । इस अवसर पर क्षेत्रीय केंद्र के धर्मशाला के अध्यक्ष दिनेश कुमार , एनएसयूआई सचिव रजत राणा , बादल सक्सेना ,व पूर्व जिला महासचिव आशीष ठाकुर भरमौरी व देहरी महाविद्यालय के एनएसयूआई साथी मौजूद रहे ।