आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, सोलन। देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एनएमसी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और पत्रकार महाकुंभ का आयोजन 27 मई शनिवार को चेन्नई में स्थित सर पंडित थिराग्यार कलयरंगम ऑडिटोरियम में किया जाएगा। इसमें देश के प्रतिष्ठित पत्रकार विभिन्न सामयिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और पत्रकारों के हितों पर चिंतन करेंगे।
यह जानकारी एनएमसी हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शांति गौतम तथा प्रदेश सदस्य विकास शर्मा, दिल्ली की उपाध्यक्ष रीता मिश्रा व आल इंडिया न्यूज पेपर एडिटर व पब्लिशर एसोसिएशन के पेसिडेंट डा के एस चंद्रन ने दी। उन्होंने बताया कि पत्रकारों का यह प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन 27 मई को सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जिसके मुख्य अतिथि तमिलनाडु शासन के कल्याण मंत्री थिरु गिंगी के एस मस्थान व जनसंपर्क अधिकारी आई एएसडी मोहन होंगे। अध्यक्षता राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एन एम सी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष रुनू हजारिका, नेशनल चैयरमैन सुरेश कदम करेंगे। आयोजन में चेन्नई तमिलनाडु के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, पंजाब गोवा, आसाम, बिहार, राजस्थान, गुजरात, जम्मू कश्मीर, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ सहित 24 राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में देश के लोकतांत्रिक विषयों और पत्रकारों से जिनका सीधा नाता है, उन बिन्दुओं पर यहाँ दो दिनों तक विचार, मंथन होगा । साथ ही पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट, मजीठिया वेतनमान, केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा पत्रकारों के लिये शुरू की गई योजनायें एवं सुविधाओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया जाएगा। रून हजारिका ने बताया कि 27 मई के इस पत्रकार महाकुंभ में 6 सत्र होंगे। हिमाचल इकाई के महासचिव ज्योति ने बताय कि इस आयोजन में प्रदेश से अलग अलग जिलों से 3 पत्रकार ट्रेन के रास्ते चेन्नई को हिमाचल के राज्याध्यक्ष शांति गौतम के नेतृत्व में रवाना हो गए हैं।