राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ चंडीगढ़ इकाई ने प्रदेशाध्यक्ष शांति गौतम को किया सम्मानित

Spread the love
  • ट्राईसिटी चंडीगढ़ में आयोजित कार्यकारिणी बैठक में हाऊस ने नवाजा

  • हमारा दोहता प्रदेश इकाई तक पहुंचा यह हमारे लिए गर्व की बात: सुरिंदर वर्मा

  • हिमाचली युवा द्वारा राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करना अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा

आवाज़ ए हिमाचल 

बद्दी। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ (एनएमसी) राष्ट्रीय सदस्यों व चंडीगढ़ इकाई की कार्यकारिणी, सीनियर सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप की बैठक ट्राईसिटी चंडीगढ़ में हुई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरिंदर वर्मा ने की।

इस बैठक में नेशनल सदस्य व हिमाचल के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष शांति गौतम को सम्मानित किया गया। संगठन के उपाध्यक्ष सुरिंदर वर्मा व पत्रकार रावत, जल एक्टिविस्ट अमनप्रीत सिंह ने शांति गौतम को पुष्प गुच्छ व हिमाचली टोपी देकर सम्मानित किया।

वर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि चंडीगढ़ का दोहता प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा है, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि 2000 में शांति गौतम इंडस्ट्रियल एरिया बेरी बरमाणा बिलासपुर के बाद बददी बरोटीवाला बसने के बाद बद्दी का ऐसा युवा था जो कि अपना व्यावसायिक कैरियर छोड़कर पत्रकारिता के क्षेत्र में आया और उन्होंने हमेशा औद्योगिक विकास व रोजगार पर सकारात्मक तरीके से काम किया। उन्होंने हमेशा सब पक्षों को साथ लेकर ही अपनी पत्रकारिता को आगे बढ़ाया और सामाजिक बुराईयों को दूर कर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी आदर्शों और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी का मोह छोड़कर स्वरोजगार अपनाया। विकास के लिए व यहां के उद्योग जगत को प्रोत्साहन देने के मुद्दे उन्होंने हमेशा सरकारों के समक्ष उठाए और क्षेत्र के विकास में भी इन्होंने अहम भूमिका निभाई।

राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एनएमसी के नवनियुक्त अध्यक्ष शांति गौतम ने एनएमसी राष्ट्रीय सदस्यों व चण्डीगढ़ यूनिट द्वारा दिए गए सम्मान के लिए तमाम पदाधिकारियों का आभार जताया और कहा कि वो अब और बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे। प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे व केंद्र सरकार से जुडे मसलों को उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इस अवसर पर सुरेन्द्र वर्मा, डा. रचना, पूनम, रावत, जगजीत सिंह सहित पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टर व कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *