आवाज़ ए हिमाचल
बद्दी। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ हिमाचल प्रदेश इकाई ने पिछले दिन हरियाणा सरकार द्वारा अपने राज्य में कार्यरत पत्रकारों की मासिक पेंशन व समान राशि में एक हजार रुपए की बड़ोतरी किए जाने का स्वागत किया है।
राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष शांति गौतम ने कहा कि हरियाणा में कार्यरत पात्र पत्रकारों को ग्यारह हजार रुपए समान राशि मिलनी शुरू हो गई है जिसके लिए हरियाणा के ही नहीं बल्कि साथ लगते राज्यों व क्षेत्रों के पत्रकारों ने हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया है। वे पत्रकारों के हित में सोचते हैं। पत्रकारों की पेंशन बढ़ाकर उन्होंने एक नया मील का पत्थर लगाने का भी काम कर दिया है।
गौतम ने कहा कि फिर भी हरियाणा सरकार द्वारा अपने पत्रकारों को दी जा रही राशि पंजाब राज्य से कम है, क्योंकि पंजाब में दी जा रही यह राशि बारह हजार रुपए है। इस युग में यह राशि उपयुक्त नहीं मानी जा सकती है और इसे कम से कम बीस हजार रुपए किया जाना चाहिए।
शांति गौतम का कहना है कि अखबार के कार्यालय में तैनात उप संपादक व अन्य कार्यालय से जुड़े व्यक्तियों को भी इस पेंशन योजना के अधीन लाया जाना चाहिए। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की इस घोषणा का स्वागत किया है कि पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा दी जानी आवश्यक है। भगवान मान सरकार पंजाब में पत्रकारों को बारह हजार रुपए मासिक पेंशन दे रही है। गौतम ने कहा की हम सब जानते है कि पत्रकार आर्थिक झंझटो, विभिन्न खतरों से जूझते हुए अपने काम को लगातार एक मिशन की तरह पूरा कर जनता तक हर खबर पहुंचाने का काम करता है।