राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे राजवंश पटियाल को फुटबॉल अकादमी शाहपुर ने किया सम्मानित

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

बबलू सूर्यवंशी,शाहपुर

17 अप्रैल।हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित आईएसकेएफ नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप 2022 में गोल्ड मेडल जीत कर लौटे शाहपुर के राजवंश पटियाल को शाहपुर फुटबॉल अकादमी ने सम्मानित किया है।शाहपुर के आईटीआई में केसी स्पोर्ट्स द्वारा फुटबॉल अकादमी के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय ज़िला स्तरीय अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान राजवंश पटियाल को ऑल इंडिया फुटबॉल मैच कमिश्नर तपिश थापा ने हिमाचल प्रदेश फुटबॉल चीफ सलेक्टर विजय शमशेर भंडारी ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान,जिला पीआरओ अजय पंकिल,सिहंवा पंचायत के प्रधान अजय बबली,बागड़ू पंचायत के प्रधान प्रकाश चौधरी व हटली पंचायत की उपप्रधान रीता की मौजूदगी में राजवंश को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।उन्होंने राजवंश को गोल्ड मेडल के लिए बधाई भी दी।


यहां बता दे कि राजवंश ने नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप में हरियाणा व यूपी के खिलाड़ियों को हरा कर जीत हासिल की।राजवंश पटियाल लॉरेंस पब्लिक स्कूल शाहपुर में आठवीं कक्षा का छात्र है।राजवंश ने इससे पहले तीन अप्रैल को नवांशहर पंजाब में आयोजित शहीद भगत सिंह ओपन कराटे चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल किया था।राजवंश पटियाल ने दूसरी बार नेशनल टूर्नामेंट में भाग लिया है।

शितो रयु युथ कराटे स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली में आयोजित एसकेएफआई नेशन कराटे चैंपियनशिप 2021 में उन्होंने ब्रांज मेडल जीता था।राजवंश लुधियाना में आयोजित क्यो रिन शोटोकोन स्टेट कराटे डू चैंपियनशिप 2121 में सिल्वर मेडल जीता था।

इससे पहले लोरेंश स्कूल में भी राजवंश को सम्मानित किया गया था।स्कूल निदेशक यतिन महाजन,प्रिंसिपल नीलोफर शर्मा महाजन ने राजवंश को मेडल पहनकर व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया तथा इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *