: ग्लेनमार्क आरसीएच सैंटर बद्दी में गांधी और शास्त्री जी को याद किया
: आईजीडी एनजीओ द्वारा हेल्थ केम्प में 102 लोगों की निशुल्क जांच की गई
आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। ग्लेनमार्क फाउण्डेशन द्वारा आरसीएच सैंटर वॉर्ड नंबर 2 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के उपल्क्ष में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर शुरु करने से पहले संस्था के परियोजना अधिकारी बलजिंदर सिंह ने लोगों से आग्रह किया कि गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लें। शिविर में 102 लोगो ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर डॉक्टरों से परामर्श लिया। यह शिविर सुबह 10 बजे से दुपहर 1 बजे तक चला। शिविर में डॉक्टर अंजली गोयल महिला रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर पीके गोस्वामी शिशु रोग विशेषज्ञ, अभिजीत अवस्थी व डॉक्टर दीक्षा दन्त रोग विशेषज्ञ, स्वास्थ्य कार्यकर्ता ज्योती धीमान, सुषमा शर्मा, पिंकी वर्मा, दिनेश, श्वेता शर्मा, नीतीश, रवि कुमार और रीना शर्मा आदि मौजूद रहे। शिविर में मरीज़ों को परामश के साथ साथ निशुल्क दवाईय, शुगर, बी पी और वज़न की भी जांच की गई। डॉक्टर अंजली गोयल ने बताया कि लोग अंसतुलित खानपान के साथ ही दिनचर्या के कामो में तनाव लेने से भिन भिन रोगों के चपेट में आते हैं। इनसे बचने के लिए लोगो को समय समय पर अपनी जांचे करानी चाहिए। अधिक उम्र के लोगो को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
महिला रोग विशेषज्ञ अंजली गोयल ने उपस्थित लोगों को किशोरावस्था, गर्भावस्था व धात्री महिलाओं को पोष्टिक आहार के बारे में जागरूकत किया। इसके साथ साथ खून की कमी को दूर करने के लिए पोषक आहार जैसे पतेदार सब्ज़ियां, पनीर, दाले, अड़ा आदि को आहार में शामिल करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।