राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित इन दिग्गज नेताओं ने राजघाट जाकर दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि के मौके पर शनिवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बापू की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट पहुंचे। इससे पहले श्री कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।हमें शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। आइए हम उसके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें, वहीं मोदी ने ट्वीट कर कहा कि महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। शहीद दिवस पर हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों के बलिदानों को याद करते हैं जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता और हर भारतीय की भलाई के लिए खुद को समर्पित कर दिया।

महात्मा गांधी को शिवराज ने अर्पित की श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री चौहान ने आज ट्वीट के माध्यम से कहा सत्य एवं अहिंसा की अद्वितीय शक्ति से विश्व को परिचित कराने और भारत की स्वतंत्रता एवं जनसेवा के लिए अपना प्राणोत्सर्ग करने वाले राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।उन्होंने कहा कि बापू कहते थे कि कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है। क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है। धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है। इस मंत्र को बापू ने अपने जीवन में अक्षरश: उतारा भी। उन्होंने कहा कि बापू के क्षमा भाव, दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम था कि देश उनके पीछे चला और अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा। उनके योगदान को यह देश कभी भुला नहीं सकेगा।

‘महात्मा’ को आनंदीबेन और योगी ने दी पुष्पाजंलि

सत्य और अहिंसा के बूते देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पाजंलि अर्पित कर अपनी कृतज्ञता का इजहार किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शहीद दिवस के अवसर पर राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि सभा में अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का दर्शन सत्य और अहिंसा पर आधारित है। हिंसा का समाज में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के दिखाए रास्ते पर हम चलें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा में राजभवन परिवार के बच्चों ने बापू के प्रिय भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में उपस्थित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर गांधी जी को अपनी श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के जीपीओ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक तथा महेंद्र सिंह भी थे। श्री योगी ने कहा कि गांधी जी के आदर्श रामराज्य की संकल्पना के निकट ले जाते हैं। यह एक भारत-श्रेष्ठ भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। मुख्यमंत्री ने गांधी प्रतिमा के समक्ष कुछ देर बैठकर पाठ भी किया।इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने महात्मा गांधी तथा देश की आजादी से से जुड़े गीत गाए। लखनऊ के व्यस्तम हजरतगंज चौराहा पर सुबह 11 बजे कुछ देर के लिए यातायात रोक कर बापू को याद किया गया। सभी ने एक मिनट मौन रहकर उनको श्रद्धांजलि भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *