आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
13 अगस्त । भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा देशभक्ति का जज्बा बनाए रखने के लिए व लोगों की कला एवं प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है जिसके अनुसार भारत की 75वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ के अवसर कोई भी व्यक्ति या समूह राष्ट्रगान की वीडियो बनाकर https://rashtragaan-in पर अपलोड कर सकते है। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के उप निदेशक भाषा कला एवं संस्कृति के व्हाट्सएप नंबर 7807000075 पर भी भेज सकते है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान के अपलोड किए गए वीडियो का संकलन कर चयनित राष्ट्रगान का 15 अगस्त, 2021 को संस्कृति मंत्रालय द्वारा लाइव दिखाया जाएगा।