आवाज़ ए हिमाचल
04 मई।कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रैत विकास खंड के तहत आने वाले राशन डिपो(उचित मूल्य की दुकान)में बायोमेट्रिक मशीन के हो रहे इस्तेमाल का विरोध होना शुरू हो गया है।आम आदमियों संग अब इसके विरोध में खुद डिपो होल्डर भी आ गए है।मंगलवार को रैत ब्लॉक के डिपो होल्डर संघ की बैठक अध्यक्ष सुशील ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक के दौरान तमाम डिपो होल्डर्स ने यह कहते हुए रोष प्रकट किया कि प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है तथा रोजाना हज़ारों की तादाद में कोरोना के मामले आ रहे है।अभी तक कई लोग अपनी जान गवां चुके है,लेकिन बाबजूद इसके राशन के डिपो में बायोमेट्रिक मशीन का इस्तेमाल हो रहा है,जो कि खतरे से खाली नहीं है।उन्होंने सरकार से मांग की है कि जब तक कोरोना का संकट टल नहीं जाता तब तक बायोमेट्रिक मशीन के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए।उन्होंने सरकार से डिपो होल्डरों के लिए मास्क,ग्लब्ज व सैनिटाइजर की व्यवस्था करने की मांग भी की है।इस मौके पर प्रधान बलदेव ठाकुर,उपप्रधान सतपाल राणा सहित कई लोग मौजूद रहे।