आवाज ए हिमाचल
………बबलू गोस्वामी
10 नबंवर, नादौन ( बड़ा) : राम सेवा आश्रम बड़ा में 15 नबम्बर रविवार से आरोग्य शिविर दोवारा शुरू कर दिया जाएगा ।
यह जानकारी डॉ राजिंदर सिंह पटियाल ने आज आवाज ए हिमाचल के साथ सांझा की । डॉ पटियाल ने बताया कि वैश्विक महामारी कॅरोना के चलते राम सेवा आश्रम एवं अन्य स्थानों पर जो उनके द्वारा शिविर लगाये जाते थे,
वह लॉकडाउन के चलते कुछ महीनों के लिए बंद कर दिए थे लेकिन संस्था के आग्रह पर यह शिविर फिर से शुरू किये जा रहे हैं ।
गोर है कि प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ राजिंदर सिंह पटियाल पिछले लगभग तीन दशकों से राम सेवा आश्रम में सर्वाइकल, डिस्क, रिंग्गन और कई प्रकार की बीमारियों का निशुल्क इलाज कर रहे है ।
उनके द्वारा प्रत्येक सप्ताह में रविवार को बड़ा, मंगलबार को भलेठ और वीरवार को होशियारपुर में इन बीमारियों के इलाज के लिए निशुल्क शिविर आयोजित किये जाते है ।
दूर दूर से लोग डॉ पटियाल की सेवाओं का फायदा लेते हैं । यही नहीं, डॉ पटियाल द्वारा इन शिविरों में लंगर भी लगाया जाता हैं ताकि जो मरीज शिविर में आये उन्हें भोजन भी मिल सके । प्रदेश के राजनेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों तक उनके पास शिविर में इलाज करवाने आते है ।
डॉ राजिंदर सिंह पटियाल में समाज सेवा की भावना कूट कूट कर भरी है । वह हर असहाय व्यक्ति की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते है । उनकी इस समाज सेवा को देखते हुए कई सामाजिक संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित भी किया है ।