आवाज़ ए हिमाचलअ
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
14 दिसंबर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने आज कोठीपुरा में बन रहे एम्स का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एम्स कोठीपुरा बिलासपुर आने वाले समय मे एक मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा यह एक राष्ट्रीय संस्थान है और बिलासपुर जिला और खास तौर पर श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के लिए खास महत्व है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि ऐम्स में अभी बहुत सी खामियां भी है पर मै सकारात्मक सोच के साथ कहना चाहता हूं कि समय के अनुसार एम्स के प्रशासन उन खामियों को भी दूर कर लेगा। इस मौके पर राम लाल ठाकुर ने कहा कि एक तरफ जहाँ पूर्व की कांग्रेस सरकार ने 26 दिसम्बर 2015 कैबिनेट में फैसला लेकर इस जगह को ऐम्स के लिए चुना था तो दूसरी और केंद्र सरकार ने भी समय पर वित्त व्यवस्था कर दी जबकि यह केंद्रीय संस्थान पूर्व में यू पी ए सरकार की योजना का ही हिस्सा था, उन्होंने कहा कि हमे इसे राजनीति के दृष्टिकोण न अपनाते हुए लोग सेवा के लिए समर्पित संस्थान के रूप में देखना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ जिला कांग्रेस के महासचिव संदीप सांख्यान भी थे। राम लाल ठाकुर ऐम्स के उप निदेशक को यह भी निर्देश दिए कि अब बिलासपुर में भी बहुत से स्किल्ड लोग है उनको नौकरी पर अहमियत दी जानी चाहिए। इस मौके पर ऐम्स में काम करने वाले लोंगो के साथ भी राम लाल ठाकुर ने बात-चीत की। इस मौके पर राजपुरा पंचायत के उप प्रधान कुलदीप ठाकुर, पूर्व प्रधान रत्न लाल ठाकुर और जितेंद्र चंदेल व अन्य लोग भी मौजूद थे।