रामशहर में बंद का कोई असर नहीं, जन जीवन सामान्य रहा

Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल 
       ……….शांति गौत्तम
बीबीएन 27 नवम्बर : वामपंथी दलों एवं मजदूर संगठनों द्वारा बुलाये गए भारत बंद का रामशहर व आसपास के क्षेत्र में कोई असर दिखाई नहीं दिया। बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले थे एवम चहल पहल थी ।  बस सामान्य रूप से चल रही थी यद्यपि बारिश के कारण यात्री कुछ कम नजर आए। निजी क्षेत्र की बसें भी दोपहर से चलना शुरू हो गयी थी।
यहाँ पर जोगिन्द्रा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक एवं यूको बैंक की शाखाओं में भी सामान्य रूप से कामकाज हुआ तथा लोगों को अपना लेनदेन करते देखा गया । उधर नालागढ़ में भी बंद का कोई खास असर नजर नहीं आया । पंजाब नेशनल बैंक को छोड़ कर सभी बैंक खुले थे एवं सामान्य दिनों की तरह काम काज हुआ । एशिया की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन ने भी अपने को बंद से अलग रखा था । केवल कुछ निजी बसें बन्द में शामिल थी जो दोपहर बाद चल पड़ी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *