रामशहर में प्रधान पद की लड़ाई एक परिवार तक सिमटी देवरानी जेठानी में होगा मुकाबला

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

                    कविता गौत्तम, बीबीएन 

                    5 जनवरी। रामशहर पंचायत में इस बार  प्रधान पद अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है । इस कारण यहाँ पर मुकाबला रोचक हो गया है क्योंकि अब यहां लड़ाई केवल एक ही परिवार में देवरानी जेठानी के बीच ही है ।  पूर्व में प्रधान रह चुकी कृष्णा शर्मा पत्नी श्री नारायण दत्त और उनके ही परिवार की सुषमा देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार के बीच मुकाबला होगा । सुषमा देवी रिश्ते में कृष्णा शर्मा की जेठानी लगती है । रामशहर पंचायत में कुल 2069 मतदाता है । पूरी पंचायत में अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 216 है जो कुल आबादी के 5% से ज्यादा है जिसके कारण बारी के हिसाब से अब यहां अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए प्रधान पद आरक्षित किया गया है।

31 दिसम्बर को नामांकन के पहले दिन इन दोनों दावेदारों द्वारा अपने अपने नामांकन भर दिए थे । जांच के दौरान  दोनों के ही नामांकन सही पाए गये हैं |इन दोनों के  अतिरिक्त  किसी ने भी नामांकन नही भरा है ।लोगों का  कहना है कि जब एक ही परिवार में मुकाबला है तो क्यों न सहमति से ही फैसला कर लिया जाए |  उधर उपप्रधान पद के प्रत्याशी कुलभूषण शर्मा का भी कहना है कि अगर किसी एक नाम पर सहमति होती है तो वे भी अपना नाम वापिस लेने को तैयार है ताकि पंचायत निर्विरोध बन सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *