रामशहर मार्ग पर उखड़ी टारिंग, गड्ढे दे रहे दुर्घटनाओं को न्योता

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शांति गौतम,बीबीएन

20 जनवरी।नालागढ़ रामशहर रोड पर सड़क में पड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। अभी कुछ समय पहले ही नालागढ़ रामशहर मार्ग की नई टारिंग हुई थी,लेकिन घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग होने से जगह-जगह गड्ढे पड़ गए। नालागढ़ शीतला मंदिर के पास पूरी तरह से उखड़ चुकी है तथा छोटे तथा दुपहिया वाहनों के लिए परेशानी का सबब बन हहए है। विशेष रूप से रात के समय जब सामने से वाहनों की लाइट पड़ती है ये गड्ढे नजर नही आते जिसके कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है।

चुहुवाल निवासी राकेश कुमार का कहना है किए यहां पर टारिंग होने के कुछ दिन बाद ही सड़क फिर से उखड़ गई थी । विभाग ने ठेकेदार से यहां दोबारा से मरम्मत तो करवा दी थी लेकिन यह भी ज्यादा समय नहीं टिकी और अब फिर से गड्ढे पड़ गए हैं जो आने-जाने छोटे वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी रमेश कुमार का भी कहना है कि अगर ठीक प्रकार से निर्माण सामग्री प्रयोग की गई होती तो यह समस्या नहीं आती है ।

यह ठेकेदार और विभाग की लापरवाही का नमूना है। इस विषय में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजकुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि सड़क अभी गारंटी में है तथा ठेकेदार से दुबारा टारिंग करवा दी गयी थी लेकिन किन्हीं कारणों से यह फिर से उखड़ गई है। जैसे ही थोड़ी ठंड कम होगी तो ठेकेदार को कहकर सही तरीके से दोबारा उसकी टारिंग करवा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *