आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम बीबीएन
14 दिसंबर। लोक निर्माण विभाग मंडल नालागढ़ के अधीन पढ़ने वाली सड़क रामशहर नालागढ़ की हालत खस्ता होने से 2 दर्जन से भी अधिक पंचायतों के ग्रामीणों में सरकार विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीण मे अशोक रखा राम नवीन भगवान दास सुरेंद्र मोहिंद्र सोडी राज राजू देशराज मनोज सुभाष परमजीत राय काका गुरबख्श राय अशोक कुमार आसा राम सतपाल सुनील आशीष अमर सिंह देवराज एवं सैकड़ों बाशिंदों ने बताया की इस मार्ग की कुल दूरी रामशहर से नालागढ़ करीब 19 किलोमीटर है।
इस मार्ग पर रोजाना सैकड़ों बहान गुजरते हैं। इस मार्ग पर दुपहिया एवं लोड ट्रक एवं निजी एवम निगम की बसों का अधिकतर आना जाना लगा रहता है। इस मार्ग पर रामशहर से सिंलनू पुल तक 14 किलोमीटर एरिया की हालत बहुत ही खस्ता है इस मार्ग पर 2 से 8 फूट के गहरे गहरे गड्ढे बने पड़े है । ग्रामीणों ने बताया इस बाबत विभाग के अधिकारियों को कई दफा मौखिक एवं दूरभाष द्वारा अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या ज्यों की त्यों ही एवं मूकदर्शक बने हुए हैं। मार्ग पर हिंदू एवं सिख भाइयों का प्राचीन गुरुद्वारा सुखदेव जी महाराज गुरुकुड एवं अधिष्ठात्री कुलजा मा मितीया मे भी,
अधिकतर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। उक्त मार्ग राजधानी अर्की कुनिहार जुबलहटी एयरपोर्ट,ममलीग टुटू कम दूरी वाला एवं अधिकतर पर्यटकों का भी आना जाना लगा रहता है। क्षेत्र के ग्रामीणों पंचायत के चुने हुए नुमाइंदों पूर्व जनप्रतिनिधियों व्यापारिक संगठनों महिला समाजिक धार्मिक एवं युवक मंडल के तमाम संगठनों के अध्यक्षों ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री एवं मुख्य अभियंता ( शिमला ) से पुरजोर मांग की है कि उक्त मार्ग की हालत को शीघ्र अति सुधारा जाए ताकि ग्रामीणों में पनपा रोष शांत हो सकेे।