आवाज़ ए हिमाचल
शांति कविता गौतम ( बीबीएन)
22 नवंबर। ग्राम पंचायत राम शहर के निकटवर्ती प्राचीन शिव मंदिर हिमगिरी जी महाराज धोनी में सोमवार को श्रीमदभगवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन भव्य कलश यात्रा के साथ श्री गणेश हुआ। इस कथा का आयोजन पूर्व उपप्रधान किशन लाल ठाकुर उनकी धर्मपत्नी बोहरो देवी उनके सुपुत्र प्रो नरेश कुमार एवं पुत्र वधू सीमा देवी एवं समस्त परिवार जन के जन सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस कथा के मुख्य वक्ता मर्मज्ञ (1008 ) हरि चेतना नंद जी महाराज हरिद्वार वाले अपने मुखारविंद से अमृत मय बरसा कर दर्जनों श्रोता गणों को सुनाएंगे।
नन्द महाराज भगवान श्री कृष्ण श्री राम एवं अन्य दंत कथाओं के दर्जनों प्रसंगो के व्याख्यान एवं भजन कीर्तन सुना कर श्रोता गणों को भाव विभोर करेंगे। कथा का आयोजन 22 से 28 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। कथा का समय बाद दोपहर 12 से 4 उसके पश्चात भगवान श्री कृष्ण की भव्य आरती एवं समस्त श्रोता गणों को प्रसाद के रूप में प्रतिदिन भंडारा वितरित किया जाएगा। कथा की पूर्णाहुति 23 नवंबर को 12बजे की जाएगी व विशाल भंडारा वितरित किया जाएगा।
कथा के आयोजक कृष्ण लाल ठाकुर उनकी धर्मपत्नी बोहरो देवी एवं उनके सुपुत्र प्रोफेसर नरेश कुमार एवं पुत्रवधू सीमा देवी एवं समस्त परिवार जन ने इलाका की जनता से आवाह्न किया है कि कथा पंडाल में पहुंचकर स्वामी जी के मुखारविंद से विवेचन सुनकर अपने जीवन को सफल एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। इस शोभा यात्रा में गांव धोनी कोठी दलमऊ रिवालसर सपडान रिवालसर उपरला बहरोटा निचला भहरोटा रामशहर के सैकड़ों श्वेता गणों ने भाग लेकर यात्रा की शोभा बढ़ाई।