रामशहर के गांव रिवालसर में दो साल बाद हुआ दंगल,लोगों में भारी उत्साह

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शांति गौतम,सोलन

22 मई।पहाड़ी क्षेत्र रामशहर के समीपवर्ती गांव रिवालसर ऐतिहासिक तीर्थ स्थल में दो दिवसीय कुश्ती मेला संपन्न हो गया। मेले का शुभारंभ युवा जिला परिषद सदस्य राहुल शर्मा ने किया।इसके पश्चात दंगल का आगाज हुआ। गौर हो कि कोरोना बंदिशों के चलते दो वर्ष के पश्चात इस मेले का आयोजन हुआ। क्षेत्र के लोगों में मेला एवं मां के दर माथा टेकने को लेकर काफी उत्साह देखा गया।पुलिस थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल काफी सचेत नजर आया।मेले में स्थानीय लोगों ने आम जनता की सुविधा के लिए भंडारे एवं ठंडी छबील का भी आयोजन किया गया। मेले में दूर-दूर से व्यापारी अपनी आजीविका कमाने के लिए प्रांगण में भिन्न भिन्न प्रकार की दुकानों से सुसज्जित थे ।

मेले में दूर दूर से आए लोगों ने जमकर खरीद फरोख्त एवं ठंडे पेय पदार्थों एवं मिठाइयों का भी जमकर आनंद उठाया। इस मेले का इतिहास तीर्थ स्थल मंडी से भी जुड़ा हुआ है।श्रद्धालुओं की आस्था है कि मां के चरणों में जो भी सच्चे मन से मन्नत मांगी जाती है,वे मन्नत एक वर्ष के भीतर पूर्ण हो जाती है।इस मंदिर के साथ एक तालाब भी है,जिसमें स्नान करने से लोगों को भिन्न भिन्न प्रकार के चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है । श्रद्धालुओं का यह भी कहना है कि कई वर्ष पहले इस तालाब में घासनुमा टीले तैरते थे जो की वर्तमान समय में विलुप्त हो चुके हैं। इस मंदिर के साथ ही आदर्श विद्यालय एवं डिग्री कॉलेज का भवन भी बना हुआ है, जिसमें 8 पंचायतों के सैंकडों ग्रामीणों के बच्चे स्कूली एवं उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण करने दूर-दूर से पहुंचते हैं ।

मंदिर के मुख्य पुजारी ताराचंद ने बताया कि मेले के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं एवं पहलवानों को मंदिर कमेटी द्वारा खेलने की उचित व्यवस्था एवं भोजन के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मेले में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने मां के चरणों में हाजिरी भरी एवं प्रसाद के रूप में भंडारा ग्रहण एवं मन्नत अर्पित की। स्थानीय पंचायत की प्रधान कृष्णा शर्मा एवं वरिष्ठ समाज सेवक एनडी शास्त्री ने बताया मेल को मध्य नजर रखते हुए स्थानीय पंचायत की ओर से भी हुड़दंगइयों पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए वालंटियर तैनात किए गए थे । दंगल के कमेंटेटर बाबूराम पूर्व प्रधान ने अपने जिम्मेवारी बखूबी निभाई।दंगल के रैफरी रमण कुमार, अशोक कुमार वर्मा ने भी पहलवानों को कांट छांट एवं कई टिप्स भी दिए। इस मौका पर पूर्व जिला परिषद सदस्य नंदलाल शर्मा, दंगल कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, रामलाल,पूर्व प्रधान वीरेंद्र कुमार शर्मा, चमन के अलावा भिन्न-भिन्न पंचायतों के प्रधान एवं कई वरिष्ठ नागरिक एवं गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *