रामशहर की ग्राम पंचायत में ‘प्रशासन गांव की ओर’ के तहत कार्यक्रम आयोजित

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
            शांति गौतम ( बीबीएन )
21 दिसंबर। पहाड़ी क्षेत्र रामशहर की ग्राम पंचायत सभागार कार्यालय परिसर में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए कार्यक्रम के तहत मंगलवार को (प्रशासन गांव की ओर )के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी नालागढ़ महेंद्र पाल ने की। इस शिविर में भिन्न-भिन्न विभागों के अधिकारी एवं 7 पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं 200 के करीब ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने अधिकतर पेयजल विद्युत सड़क शिक्षा पुलिस बैंक परिवहन एवं अन्य भिन्न-भिन्न विभागों की समस्याओं को विशेष रुप से उजागर किया। एसडीएम नालागढ़ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं,
कि वह शीघ्र अति शीघ्र इन समस्याओं का निवारण करें एवं लिखित रूप में कार्यालय में प्रेषित करें। प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम करीब 3 घंटे तक चला। इस कार्यक्रम में अधिकतर समस्याएं पेयजल परिवहन विद्युत शिक्षा एवं कुछ एक पुलिस विभाग से संबंधित भी थी। उप मंडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं। एसडीम नालागढ़ ने कहां की जिन विभागों के अधिकारियों ने इस शिविर में अपनी उपस्थिति दायर नहीं की उनका उनके अधिकारियों को लिखित रूप में सूचित एवं कार्यवाही की जाएगी। स्थानीय पंचायत की प्रधान कृष्णा शर्मा ने इस शिविर को रामशहर पंचायत घर में आयोजित करने के लिए,
जिला उपायुक्त कृतिका कुल्हारी एवं एसडीएम नालागढ़ मोहिंदर पाल गुर्ज्् का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि समय-समय पर ऐसे शिवर लगने चाहिए जिससे ग्रामीणों की समस्या का तुरंत निवारण हो सके। इस अवसर पर नालागढ़ विकास खंड अधिकारी रामशेहर सीएससी प्रभारी निशांत एवं विद्युत विभाग के सहायक अभियंता विनीत कौ जेई( लोक निर्माण विभाग) रामशहर नीरज शर्मा नंदलाल शर्मा एसएचओ रामशहर रूपलाल एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी के अलावा जिला परिषद सदस्य राहुल शर्मा उप प्रधान हेमराज शर्मा रामचंद कमल कुमार व कई अन्य वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *