आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
14 सितंबर।राजकीय महाविद्यालय रामशहर में हिंदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर कालेज के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता कराई गई। विजेता प्रतिभागियों को कालेज प्रंबधन की ओर से पुरस्कार भी दिए गए।
रामशहर कालेज में हिंदी दिवस पर भाषण, निंबध लेखन, पोस्टर मेकिंग, हिंदी काव्य पाठ का आयोजन कराया गया। हिंदी के प्रवक्ता दीपा भंडारी ने बताया कि निबंध लेखन में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा तनीशा ने पहला स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय वर्ष की छात्रा रीतका दूसरे स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा शालु शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा रितिका द्वितीय स्थान पर रही।
पोस्टर मेकिंग में बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र परमजीत ने प्रथम तथा कुमारी प्रीति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य हरप्रीत कौर ने विद्यार्थियों को हिंदी के महत्व से परिचय कराया तथा हिंदी के अधिक से अधिक प्रयोग के लिए प्रेरित किया। विजेता व उप विजेताओं को कालेज प्रबंधन की ओर से पुरस्कार दिया गया। समारोह में प्रो. सतविंद्र सिंह, प्रो. शिप्रा सिंह, प्रो. सुमन कुमारी, प्रो. ममता, संजय कुमार व अन्य कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहा।