आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रामशहर कालेज में कार्यक्रम किया गया, जिसमें कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सतविन्द्र सिंह सहित कालेज के सभी प्राध्यापकों अन्य कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने कारगिल शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
कालेज के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सतविन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कारगिल के शहीदों की कुरबानी के साथ-साथ नालागढ़ क्षेत्र के अन्य शहीदों को भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि इन सपूतों सिर्फ किसी एक दिवस पर ही याद करना जरूरी नहीं बल्कि हर भारतीय को उनकी शहादत को हमेशा नमन करना चाहिए।
आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय में कैप्टन विक्रम बत्तरा, कैप्टन सौरभ कालिया, कै. मनोज पाँडे, सुबेदार मेजर योगिन्द्र व रामशहर के ही कारगिल शहीद प्रदीप सिंह के अलावा जगतपुर (जोचों) के जुंगराल वास के हाल ही में शहीद हुए हवलदार कुलदीप सिंह और राइफलमैन राजेश ऋषि को भी याद किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रो. शिप्रा, प्रो. तनुकलसी, प्रो. ममता, प्रो. दीपा, मनोज कुमार अधीक्षक, पूर्व सैनिक संजय कुमार, पूर्व सैनिक प्यारा लाल , रिटायर्ट नायक लक्ष्मीकान्त भारद्वाज व अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।