आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
10 अक्टूबर।प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने आज लाड़ा घाट में कांग्रेस सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस बैठक में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंच किशोरों और युवा व्यस्कों को अपनेपन और स्वीकृति की एक भावना प्रदान करते हैं। यह बात उन जैसे समूहों के लिये विशेष रूप से सत्य है, जो अलग-थलग या हाशिये पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि
कोरोना महामारी के दौरान इसका चौतरफा प्रभाव स्पष्ट तौर पर नज़र आया जब इसने ‘आइसोलेशन’ में रह रहे लोगों और प्रियजनों को आपस में जोड़े रखा। इससे सकारात्मक प्रेरणा भी मिली और सोशल नेटवर्क ’सहकर्मी प्रेरणा’ (पीर मोटिवेशन) का सृजन कर सकते हैं और युवाओं को नई एवं स्वस्थ आदतें विकसित करने के लिये प्रेरित कर सकते हैं। किशोर ऑनलाइन माध्यम से अपने लिये सकारात्मक रोल मॉडल भी ढूँढ सकते हैं। इससे राजनीति के क्षेत्र में अलग पहचान का निर्माण भी हुआ है। युवावस्था ऐसा समय होता है जब युवा अपनी पहचान को संपुष्ट करने और समाज में अपना स्थान पाने का प्रयास कर रहे होते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया युवाओं को अपनी विशिष्ट पहचान विकास हेतु एक मंच प्रदान करता है।
एक अध्ययन से पता चला है कि जो युवा सोशल मीडिया पर अपनी राय व्यक्त करते हैं, वे ‘बेहतर प्रगति’ (वेल बीइंग) का अनुभव करते हैं। इससे
अनुसंधान भी होता है और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और शोधकर्त्ता सोशल मीडिया का उपयोग प्रायः डेटा एकत्र करने के लिये करते हैं, जो उनके अनुसंधान में योगदान करता है। इसके अलावा, थेरेपिस्ट एवं अन्य पेशेवर लोग ऑनलाइन समुदायों के अंदर परस्पर नेटवर्क स्थापित कर सकते हैं, जिससे उनके ज्ञान और पहुँच का विस्तार हो सकता है। सोशल मीडिया से
अभिव्यक्ति प्रदान करना तो माध्यम है ही लेकिन अपने राजनैतिक विचार भी रख सकते है। सोशल मीडिया ने युवाओं को एक-दूसरे के पक्ष में अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने का अवसर दिया है। सशक्त भावों, विचारों या ऊर्जा की अभिव्यक्ति और सदुपयोग से यह बेहद सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर सकता है। सोशल मीडिया का मंच एक गेटवे टू टैलेंट है। सोशल मीडिया आउटलेट छात्रों को अपनी रचनात्मकता और विचारों को तटस्थ दर्शकों के साथ साझा करने और एक ईमानदार प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिये एक मंच प्रदान करते हैं। प्राप्त प्रतिक्रिया उनके लिये अपने कौशल को बेहतर ढंग से आकार देने की मार्गदर्शक बन सकती हैं, यदि वे उस कौशल को पेशेवर रूप से आगे बढ़ाना चाहते हैं।
उदाहरण के लिये, कोई फोटोग्राफर या वीडियोग्राफर अपने शॉट्स को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर शुरुआत करता है। कई युवा पहले से ही इसमें अपना कॅरियर बना रहे हैं। इससे बेहतर
रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है सोशल मीडिया युवाओं को उनके आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ाने में मदद कर सकता है। यह युवाओं को विचारों की और संभावनाओं की दुनिया से जोड़ता है। ये मंच छात्रों को अपने मित्रों और अपने सामान्य दर्शकों के साथ जुड़ने के मामले में अपने रचनात्मक कौशल का प्रयोग करने के लिये प्रोत्साहित करते हैं। राम लाल ठाकुर ने कहा कि
डिजिटल सक्रियता और सामाजिक परिवर्तन: सोशल मीडिया समुदाय के अंदर प्रभाव उत्पन्न करने का एक माध्यम बन सकता है। यह उन्हें न केवल अपने समुदाय के अंदर बल्कि पूरे विश्व में आवश्यक विषयों से अवगत कराता है। ’ग्रेटा थनबर्ग’ युवा सक्रियता की ऐसी ही एक उदाहरण है। राम लाल ठाकुर ने राजनीति के क्षेत्र में युवाओं विशेष योगदान रहता है।