आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। बरमाणा के रामबाग में 28 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मुक्तिधाम के निर्माण को लेकर कोई भी प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हो सकी हैं। बता दें मौजूदा स्थितियों में रामबाग स्थित मुक्तिधाम जर्जर की हालत में है और यही नहीं प्रशासन ने इस क्षेत्र को डेंजर जोन घोषित कर रखा है। जबकि आये दिन इस क्षेत्र में मुक्तिधाम निर्माण की आवश्यकता हैं। मुक्तिधाम में उक्त व्यवस्था होना अनिवार्य हैं। पुराने मोक्षधाम को असुरक्षित घोषित होने पर नवीनीकरण मोक्षधाम के निर्माण को लेकर प्रधान पूजा धीमान ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र नए निर्माण स्थल की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बरमाणा की डेहर सड़क किनारे स्थित रामबाग में मोक्षधाम जिसमें आस -पास की करीब चार – पांच पंचायतों के लोग निर्भर है। परंतु यहां की जमीन धंसने शुरू हो गई है और जिसके कारण यह मोक्ष धाम असुरक्षित हो गया है।
उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कई बार सर्वे भी किया जा चुका है जिसके लिए अब नए मोक्षधाम की आवश्यकता है। प्रधान ने बताया कि नए मोक्ष धाम के लिए स्वीकृत राशि 28 लाख है ताकि नई जगह पर मुक्तिधाम का निर्माण शुरू कर सकें। लोगों की मांग है कि निर्माण जल्द किया जाए ताकि बरसात में हादसे से बचा जा सके।