रामपुर में मच्छड़ा खड्ड में गिरी कार,पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

03 दिसंबर।शिमला के अंतर्गत रामपुर उपमंडल में भद्राश के पास सोमवार रात करीब सात बजे एक कार 200 मीटर नीचे मच्छड़ा खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में ननखड़ी के बजेटली गांव के पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया था। पुलिस थाना रामपुर की जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब सात बजे कार एचपी 06बी 5069 भद्राश के समीप मच्छडा खड्ड में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे। वे ननखड़ी से बजेटली गांव की ओर जा रहे थे।कार को शिमला जिले तहसील ननखड़ी के सूरड़, गांव बजेटली निवासी मिंटू चौहान पुत्र यशपाल चला रहा था। इस दुर्घटना में कार चालक 27 मिंटू चौहान, मिंटू चौहान की पत्नी शीतल चौहान, गांव बजेटली के ही 24 वर्षीय आलोक शर्मा पुत्र राम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में बजेटली के ही 23 वर्षीय अरुण चौहान घायल हुआ है। इसका उपचार रामपुर के खनेरी अस्पताल में चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने रात को बड़ी मशक्कत से शवों को करीब आठ बजे तक बाहर निकाला। पुलिस ने तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने कहा कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसका खनेरी अस्पताल में उपचार चल रहा है। तीनों मृतकों का खनेरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस हादसे की छानबीन में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *