आवाज़ ए हिमाचल
रामपुर। जिला शिमला के झाखड़ी थाना के तहत एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक डेढ़ वर्ष की बच्ची सहित तीन लोग घायल है। घायलों का उपचार रामपुर के खनेरी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार एक कार ( एचपी 35-5298) में सवार होकर छह लोग रामपुर से माशनू जा रहे थे। इसी बीच दोफदा बाजार से कुछ दूरी पर कार खाई में गिरने से गोकल चंद ( 72 ) पुत्र चारु निवासी शलात समानी तहसील निरमंड व उनकी पत्नी पशमु देवी( 67) ज्ञान चंद (58) पुत्र काला राम निवासी किन्नू की मौत हो गई। इसके अलावा चालक सूरत राम( 43) पुत्र गोकल चंद, रिदिमा ( 9) व डेढ़ वर्षीय सानवी पुत्री राजेंद्र निवासी किन्नू घायल हुए हैं। हादसे का पता चलने के बाद ग्रामीणों ने मृतक तथा घायलों को बाहर निकालकर खनेरी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।