08 नवंबर । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रामपुर आएंगे। यहां आकर वह करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित करेंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की गई हैं। साथ ही कार्यक्रम के लिए मंच, पंडाल आदि भी बनाना शुरू हो गया है। चूंकि, आगामी कुछ माह में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं।
लिहाजा, इससे पहले ही मुख्यमंत्री हर जिले में जाकर सरकार की योजनाएं गिनाने के साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी कर रहे हैं। वह आठ नवंबर को रामपुर आएंगे। इस बारे में जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। महात्मा गांधी स्टेडियम में पंडाल के साथ ही मंच भी तैयार किया जा रहा है। रामपुर आने के बाद मुख्यमंत्री कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन,
सर्विसेज की मुरादाबाद इकाई-18, अस्थाई निर्माण खंड जल निगम रामपुर, यूपी प्रोजेक्टस एंड कारपोरेशन मुरादाबाद, उद्यान विभाग, आवास विकास परिषद, उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा, विद्युत, बेसिक शिक्षा समेत तमाम विभागों की करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।