राधिका ने संभाला तहसीलदार नूरपुर का कार्यभार

Spread the love

बोलीं- लोगों की समस्याओं का तुरंत निपटारा करना होगी प्राथमिकता

आवाज़ ए हिमाचल

स्वर्ण राणा, नूरपुर। राधिका ने तहसीलदार नूरपुर का कार्यभार संभाल लिया हैं। राधिका इससे पहले नगरोटा सुरियां मे तहसीलदार के कार्य पर कार्यरत थी। सोलन की रहने वाली 32 बर्षीय राधिका गलोड (हमीरपुर ) में डेढ़ बर्ष तहसीलदार के रूप मे अपनी सेवाए दे चुकी हैं। इससे पहले राधिका कस्वा जसूर मे एक बर्ष ऐक्साइज़ मे ट्रेनिंग कर चुकी हैं।
तहसीलदार राधिका ने अपना कार्यभार संभालते हुए पत्रकार वार्ता मे बताया की प्राथमिकता के तौर पर जितने भी रुके हुए कार्य हैं उन कार्यों को तुरंत पूरा किया जाएगा। खास तौर पर मोटेशन जिसकी बजह से लोगों को काफ़ी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता हैं। उन्होंने बताया की जैसे की रिकॉर्ड ऑनलाइन नहीं हो पाता हैं, किसी की कोई इंट्री छूट जाती हैं स्पेशल उसे क्लियर करना हैं। इसके इलावा डीमार्केशन के केस हैं, जोकि एक बर्ष के ऊपर हो चुके हैं, जिन पर कोई भी अभी तक परफेक्ट कार्रवाई नहीं हुई हैं। इन्हीं कार्यों को शीघ्रतिशीघ्र किया जाएगा।राधिका ने कहा की इसी प्रकार जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का समाधान करना हैं।
राधिका ने कहा की सबसे बड़ी समस्या इस समय हैं वो पीएम किसान योजना की हैं, जहां देखा गया हैं की अधिकतर किसानों को जो समस्या आ रही हैं उनको पैसे नहीं आ रहें हैं या ईकेवाई से संबंधित जो भी होगा उस समस्या को तुरंत खत्म करने की कोशिश की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *