आवाज़ ए हिमाचल
16 मई । उपायुक्त आदित्य नेगी ने रोहड़ू क्षेत्र का दौरान कर डोडरा क्वार में कोविड संक्रमण की रोकथाम और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ एसडीएम भी उपस्थित रहे। उपायुक्त नेगी ने बताया कि डोडरा क्वार में अभी तक 346 सैंपल लिए जा चुके हैं, इनमें से 60 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं दूरदराज क्षेत्र पंडार में विशेष दल की ओर से दूसरी बार सैंपलिग की जा रही है, इलाके में अभी तक पांच मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि राधा स्वामी सत्संग भवन क्वार में डेडिकेटिड कोविड सेंटर तैयार किया जा रहा है। उपायुक्त ने क्षेत्र में डेडिकेटिड एंबुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने बताया कि जस्कून, जाखा व पंडार क्षेत्र में तीन माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। डोडरा क्वार क्षेत्र में अभी तक 1040 लोगों का टीकाकरण किया गया है।