आवाज़ ए हिमाचल
विपिल महेन्द्रू ( चम्बा )
08 सितम्बर । जिला मुख्यालय चम्बा से मणिमहेश के लिए दशनाम जूना अखाड़ा की छड़ी मंगलवार को रवाना हो गई है। यह छड़ी छह दिन में पैदल चम्बा से मणिमहेश झील के बीच की दूरी तय करेगी। राधाष्टमी पर इस छड़ी को मणिमहेश डल झील में डुबोया जाएगा, इसके बाद मणिमहेश यात्रा संपन्न हो जाएगी। मंगलवार शाम चम्बा शहर के रामगढ़ मोहल्ले में मौजूद दशनाम अखाड़ा में विधिवत पूजा-अर्चना करने के पश्चात इस छड़ी को मणिमहेश के लिए रवाना किया गया। इस दौरान सदर विधायक पवन नैय्यर व एसडीएम नवीन तंवर भी मौजूद रहे। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छड़ी यात्रा में सीमित संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
हर वर्ष गृह रक्षकों के बैंड की अगुवाई में यह छड़ी जुलाहकड़ी स्थित अपने पहले पड़ाव पहुंचती थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के बीच यह केवल रस्म अदायगी तक ही सीमित होकर रह गई है। छड़ी यात्रा के श्रीराधाकृष्ण मंदिर जुलाहकड़ी पहुंचने पर लोगों ने पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया। यह छड़ी मंगलवार रात को यहां रुकने के पश्चात अपने अगले पड़ाव के लिए निकल जाएगी। छड़ी यात्रा 8 सितंबर को राख, 9 को दुर्गठी, 10 को भरमौर, 11 को हड़सर, 12 को धनछो और 13 को मणिमहेश झील पर पहुंचेगी। राधाष्टमी का पवित्र स्नान 14 सितंबर को होगा।