राज्‍यपाल ने रिज मैदान पर फहराया तिरंगा, दिखी संस्‍कृति की झलक

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

26 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में रिज मैदान शिमला में राज्‍यस्‍तरीय गणतंत्र दिवस मनाया गया। राज्‍यपाल बंडारू दत्‍तात्रेय ने रिज मैदान पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर सहित शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसके अलावा सरकार के अन्‍य मंत्री व विधानसभा अध्‍यक्ष व उपाध्‍यक्ष जिलास्‍तर पर होने वाले कार्यक्रमों की अध्‍यक्षता कर रहे हैं। राज्‍यपाल ने गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली। इस दौरान हिमाचल पुलिस, आइटीबीपी, होमगार्ड, एनसीसी व एनएसएस वालंटियर ने परेड निकाली। इसके बाद ट्रैफ‍िक पुलिस ने बाइक रैली निकाली। इसके बाद सेना ने आधुनिक हथियारों के साथ झांकी निकाली। उद्योग विभाग ने भी झांकी निकाली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से दिए गए औद्योगिक पैकेज को याद किया।कोरोना काल के दौरान शुरू ऑनलाइन शिक्षा के तहत हर घर पाठशाला की झांकी भी निकाली गई। रिज मैदान पर बिजली बोर्ड की झांकी भी निकली। रिपन अस्‍पताल शिमला की झलक भी झांकी में दिखी।

गणतंत्र दिवस पर झांकी के माध्यम से दिखेगा स्मार्ट शिमला

राजधानी शिमला में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर निगम शिमला स्मार्ट सिटी की झलक दिखी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों को गणतंत्र दिवस की झांकी में शामिल किया गया है। शहर में लगने वाले एलीवेटर और एस्केलेटर के अलावा फुट ओवरब्रिज व पार्कों को झांकी में प्रदर्शित किया जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कौन से काम शुरू किए गए हैं और कौन से होने हैं, इनके पूरा होने के बाद शिमला शहर कैसे दिखेगा, इन सब की जानकारी झांकियों के माध्यम से नगर निगम शिमला ने उपलब्ध करवाई। अच्छी बात यह है कि गणतंत्र दिवस की झांकी के माध्यम से लोगों ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर का बदला हुआ रूप भी देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *