राज्य स्तरीय होली महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक जॉर्डन संधू ने जमाया रंग

Spread the love

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया संध्या का शुभारंभ

आवाज ए हिमाचल 

पालमपुर।  राज्य स्तरीय होली महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक जॉर्डन संधू ने रंग जमाया तो जॉनी माहे, काकू राम ठाकुर व अनुज शर्मा ने युवाओं को खूब नचाया। जॉर्डन संधू ने “तीजे वीक प्यार हो गया, तू ते शराब, गुड लक्क, मुंडा सरदारां दा, स्नो फाल, बंद ठेके” आदि गानों पर लोगों को खूब नचाया। जॉनी माहे ने “मेरे रश्के कमर तथा ए इश्क अव्वला” गाकर न केवल युवाओं को नचाया अपितु दर्शकों की वाहवाही भी लूटी। अनुज शर्मा ने “केसरिया तथा श्रीवल्ली” गानों के साथ धूम मचाई तो “दिल गलती कर बैठा है, मेरी उम्र के नौजवानों, गुलाबी आंखें जो तेरी देखी” गानों के पश्चात “जीणा कांगड़े दा” आदि गानों की लड़ी पिरोई। काकू राम ठाकुर ने “आया मैं गड्डी मोड़ के, इश्द गिद्दा, मितरां द ना चलदा” गानों पर धमाल मचाया। संजीव दीक्षित ने “भेड़ा तेरियां हो व पक्की कणिका” इत्यादि गाने गाए।

तीसरी सांस्कृतिक संध्या में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्यातिथि थे जबकि मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल विशिष्ट अतिथि व मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार गोकुल बुटेल तथा विधायक यादविंद्र गोमा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री रहेंगे उपस्थित

अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यातिथि होंगे जबकि मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल व राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी विशेष अतिथि के रूप में, नगर निगम की महापौर पूनम बाली तथा कृषि सहकारी बैंक के अध्यक्ष संजय चौहान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

ये गायक देंगे प्रस्तुति:- ज्योतिका, अभिज्ञ बैंड, नीरू चांदनी, रमेश ठाकुर व गीता भारद्वाज अपनी प्रस्तुतियां देंगे जबकि राजकीय उच्च विद्यालय चचियां के विद्यार्थी नशा उन्मूलन पर प्रस्तुति देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *