राज्य स्तरीय सीनियर वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता, कागंड़ा जिले की रूबी का सीनियर वर्ग में कब्जा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

केशव, धर्मशाला। धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस प्रतियोगिता का समापन सेवानिर्मित सेशन जज राजन दीवान ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व में रहे अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल शिक्षा कर्मचारी संघ बलबीर चंदेल एवम मैनेजिंग डायरेक्टर इवर्ल्स एडुइनफोटेक एंटरप्राइजेज सुशील गुलेरिया रहे । इस मौके पर जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने मुख्य अतिथि जी को शॉल, टोपी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उप विजेताओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

पुरुष एकल मुकाबले के फाइनल मैच में हमीरपुर के शिवांश शर्मा ने ऊना के करण चौधरी को 2-1 से हराकर किताब अपने नाम किया तथा हिमाचल पर कब्जा किया। महिला वर्ग के एकल मुकाबले में जिला कांगड़ा की रूबी ने जिला कांगड़ा की भारती शर्मा को हराकर खिताब अपने नाम किया । सीनियर वर्ग के मिक्स डबल मुकाबलों के फाइनल मैच में कांगड़ा जिले के हरजीव सिंह एवं सिमरन की जोड़ी ने ऊना के रजत कंक एवं कांगड़ा की ज्योतिषका की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया। सीनियर वर्ग के डबल्स मुकाबले में शिमला के पार्थिव एवं समकक्ष धोता ने ऊना के करण चौधरी एवं सोलन के तरुण को हराकर खिताब अपने नाम किया। महिलाओं की युगल मुकाबले में हमीरपुर की रितिका एवं कांगड़ा की रूबी ने कांगड़ा की भारतीय शर्मा एवं सिमरन कपूर को हराकर 2023 का खिताब अपने नाम किया।

संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो विजेता एवं उपविजेता रहे हैं वह आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता जोकि गुवाहाटी में आयोजित होंगी उसमें हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करेंगे। इस मौके पर विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ के महासचिव रमेश ठाकुर, पदाधिकारी चंद्रशेखर तुर्की, अशोक ठाकुर, विजय ठाकुर, डॉ ज्ञान ठाकुर, डॉ सुरेंद्र शर्मा, बलवीर पटियाल एवं इस चैंपियनशिप के रेफरी विश्वनाथ मनकोटिया, मैच कंट्रोलर पंकज शर्मा जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ से सर्व चंद धीमान, गौरव चड्ढा, विशाल मिश्रा, पवन चौधरी, विक्रम चौधरी ,सुमन शर्मा, दिनेश महाजन, विकास सूद, संदीप ढींगरा उपस्थिति रहे। इसके अतिरिक्त जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ द्वारा सितंबर महीने में अंडर -11 एवं अंडर-13 जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए पंजीकरण 15 अगस्त से शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *