29वें राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में कृष शर्मा और सूर्यांश ठाकुर प्रथम

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
            जतिन लटावा जोगिंद्रनगर 
01 जनवरी। राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता जो कि 28 से 31 दिसंबर 2021 तक चली। जिस में विभिन्न जिलों के 550 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल के कृष शर्मा और सूर्यांश ठाकुर ने जूनियर वर्ग विज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्रदेशभर में प्रथम स्थान हासिल किया तथा तरनप्रीत कौर ने मैथ ओलंपियाड सीनियर वर्ग में द्वितीय स्थान हासिल किया।मुख्य अतिथि SDM जोगिंदर नगर मेजर विशाल शर्मा ने बच्चों को इनाम राशि भेंट की।

इस उपलब्धि में स्कूल के चेयरमैन ओम मारवाह व स्कूल के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ठाकुर ने विज्ञान अध्यापकों कमल शर्मा, मंजूला ठाकुर ,रीना कुमारी व उर्मिला ठाकुर और अभिभावकों को बधाई के साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल के चेयरमैन ओम मारवाह ने इस शानदार उपलब्धि के बारे में कहा कि बच्चों व अध्यापकों की कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल हुआ। और उन्होंने बच्चों को भविष्य में भी ऐसी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *