आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
05 फ़रवरी। ऊना में 15 से 17 फरवरी को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के दो खिलाड़ी कांगड़ा जिला की अगुवाई करेंगे।यहां बता दे कि धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में आयोजित मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी सुनील कुमार टाटा ने 50+ आयु वर्ग में उप विजेता का खिताब अपने नाम किया था, वहीं क्लब के खिलाड़ी हितेंदर सैनी ने 35+ में उप विजेता व 40+ आयु वर्ग में सिंगल और युगल मुकाबले में विजेता का खिताब अपने नाम किया। नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी न केवल बैडमिंटन में बल्कि अन्य खेलों में भी समय समय पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहते है। नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी सुनील कुमार टाटा का कहना है कि पिछले काफी समय से बंद पड़े बचत भवन के कारण उन्हें अभ्यास करने का मौका नही मिला वहीं नूरपुर में बने बहू उद्देशीय खेल स्टेडियम का उद्घाटन के बाद भी खिलाड़ियों के लिए न खुलना भी एक चिंतनीय विषय है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें अभ्यास का मौका मिला होता तो वह उप विजेता की जगह विजेता का खिताब अपने नाम कर नूरपुर और स्पोर्ट्स क्लब का नाम रोशन करते। नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान अंकित सूरी व क्लब के सभी सदस्यों ने दोनो खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।